Jabalpur News: ओएफके में आयुधवीर हुआ हादसे का शिकार

Jabalpur News: Ayudhveer became victim of accident in OFK

Jabalpur News: ओएफके में आयुधवीर हुआ हादसे का शिकार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में शनिवार की सुबह हुए एक हादसे में एक संविदा कर्मचारी (आयुधवीर) झुलस गया। उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

बताया जाता है कि आयुध वीर संबिद बहेरा (23) हादसे के समय ओएफके के एफ-वन सेक्शन में डेटोनेटर पर काम कर रहा था। एक्सटेंशन मोल्ड से बारूद निकालने के दौरान फ्लैश होने से उसके हाथ झुलस गए। आनन फानन में पहले उसे पास के निर्माणी अस्पताल ले जाया गया।

उसके बाद दोपहर करीब दो बजे बेहतर उपचार के लिए राइट टाउन स्टेडियम के नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार पहले उसे आइसीयू में रखा गया।

बाद में उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वह पहले से अच्छा महसूस कर रहा है। निर्माणी के एफ-वन सेक्शन में जहां संबिद बहेरा कार्य कर रहा था वहां डेटोनेटर का वर्क किया जाता है।